सफलता का सिद्धांत 
दोस्तों कोई भी व्यक्ति जन्म से महान नहीं होता है, वह तो अपने कर्मों से महान होता है।
# जो व्यक्ति किसी काम को यह सोंचकर नहीं करता है कि कहीं गलत ना हो जाये तो वह व्यक्ति जिंदगी में कुछ भी हांसिल नहीं कर सकता।
जबकि कुछ लोग गलत प्रयोग करते - करते एक दिन सफल व्यक्तियों की श्रेणी में आ जाते हैं, और ऐसे लोग ही महान कहलाते हैं। जरा सोचों अगर न्यूटन ने पहले प्रयोग में ही बल्व बना लिया होता तो उन्हें कौन याद करता।

दोस्तों बार - बार और लगातार किये गए छोटे - छोटे प्रयास ही एक दिन बड़े बन जाते हैं।

# सफल लोग वो सारे काम करते हैं जो असफल लोग नहीं करते हैं।
अधिकतर लोग सोचते हैं कि मेरा लक्ष्य डॉक्टर बनना था और मैं बन गया और अब मैं एक सफल व्यक्ति हूँ, तो यह गलत है। क्योंकि सफलता तो वह रास्ता है जिस पर निरंतर चलते चले जाना है, और यह रास्ता कभी खत्म होने बाला नहीं है।
बस इतना याद रखना सफलता आपको भाग्य के भरोसे बैठे रहने से नहीं मिलेगी इसका चुनाव तो आपको ही करना पड़ेगा।

दोस्तों आज आप अपने अपने आप से बादा करो कि मैं कभी भी भाग्य के भरोसे नहीं रहूँगा  अपने भाग्य का निर्माण मैं स्वयं करूँगा।
✍️ निखिल गंगवार